भारत भक्ति कथा : क्रांतिकारी देशभक्तों की संगीतमय दिव्य गाथा
हिंदुस्थान में पहली बार..
युवाओं की शक्ति..भारत भक्ति.!
अब घर घर में गूंजेंगा.. वन्दे मातरम.!
हिन्दू कहने के लिए तो सौ करोड़ है भगवानों को मानने के लिए अस्सी करोड़ है भक्ति भी करेंगे लेकिन धर्म की रक्षा के लिए दूसरे पर निर्भर रहेंगे खुद केवल हाथ जोड़ेंगे घंटा बजायेंगे उपवास करेंगे लेकिन आतताइयों द्वारा आक्रमण होगा तो आगे नहीं आएंगे यह क्यों भक्ति तो है लेकिन उस भक्ति की शक्ति का परिचय नहीं है इसलिए भारत भक्ति कथा का प्रारम्भ किया जा रहा है इसमें धर्म की भक्ति करके उसके शक्ति द्वारा भक्तो को सैनिक बनाने की प्रक्रिया का प्रारम्भ किया जायेगा और देश भर में इन कथाओ का कार्यक्रम करके लोगो के सामने हमारे भगवानों महपुरुषों के अंदर शक्ति सामर्थ को हम भक्ति के द्वारा लोगो को बताएँगे
ये कार्यक्रम २३ जनवरी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस से लेकर २६ जनवरी गणतंत्र दिवस तक सुदर्शन के मुख्यालय मीडिया मंदिर में चलेगा हिन्दूभूषण श्याम महाराज जी कथा इस कथा को प्रस्तुत करेंगे और आप सब इसमें निमंत्रित है साथ में इस कार्यक्रम को आर्थिक सहयोग करें भक्त नहीं सैनिक बने इस अभियान में मदद करें
राष्ट्र निर्माण ट्रस्ट द्वारा भारत कथा का आयोजन किया जा रहा है , अतः आप सभी इस कथा का लाभ live प्रसारण सुदर्शन न्यूज़ चैनल द्वारा उठा सकते है
वक्ता -
राष्ट्रकथावाचक हिंदुभूषण श्री श्यामजी महाराज